Maithon : कुमारधुबी क्षेत्र के शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत स्थित न्यू पॉपुलर एकेडमी में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई. विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 3 से 10वीं तक के बच्चों ने भाग लिया. बच्चों ने विज्ञान से संबंधित एक से बढ़कर एक मॉडल तैयार कर उसका प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि सह निर्णायक की भूमिका में प्रो. दीपक सिंह थे. मौके पर मुखिया अनामिका देवी, विश्वनाथ दास, संजीव मजूमदार, दोयल घोष, मेघनाथ सिंह, प्रिंसिपल अशोक कुमार, देव नारायण साव, रवि कुमार, प्रभाकर कुमार, झिलीक मुखर्जी, श्रुति कुमारी, निकिता शर्मा, अंशु कुमारी, आरती कुमारी, कदम कुमारी, जोया खान, पूजा कुमारी, सोमा कुमारी सहित अन्य विद्यार्थी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/ranchi-student-dies-after-drowning-in-a-well/">रांची:
कुएं में डूबने से छात्र की मौत [wpse_comments_template]

धनबाद : बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में पेश किए मॉडल
